मेरठ, अप्रैल 20 -- मेरठ। शनिवार को सदर बालाजी मंदिर से भगवान राम के जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में आरती के बाद शोभायात्रा निकाली गई। विहिप की उपाध्यक्ष छाया बहन ने भगवा पताका दिखाकर यात्रा का शुभांरभ किया। छाया बहन ने कहा कि यह भव्य राम यात्रा भगवान श्री राम के आदर्शो को समाज के समक्ष रखने हेतु निकाली जा रही है। विश्व हिंदू परिषद इस यात्रा में समस्त हिन्दू समाज को साथ लेकर जातिवाद, भेदभाव और ऊंच-नीच जैसी विचारधारा का अंत करने निकला है। संघर्ष के 500 वर्षों के बाद भगवान श्रीराम अपने घर विराजमान हो चुके हैं। महंत महेंद्र दास, गगोल तीर्थ के महंत शिवदास महाराज और विश्व हिंदू परिषद की उपाध्यक्ष छाया बहन के सानिध्य में निकाली गई शोभायात्रा बालाजी मंदिर से शुरू होकर दीवान पब्लिक स्कूल, सदर बाज़ार, आबूलेन, बेगमपुल, भैसाली बस स्टैंड...