महाराजगंज, अक्टूबर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक क्षेत्र के टीकर परसौनी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में चल रही रामलीला के दूसरे दिन धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव से परिपूर्ण माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर मदन गोपाल रामलीला मंडल के कलाकारों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म प्रसंग का भव्य मंचन किया, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम की शुरुआत देवताओं द्वारा क्षीर सागर में जाकर भगवान विष्णु से अवतरण की प्रार्थना से हुई। मंच पर श्रृंगी ऋषि द्वारा पुत्रेष्टि यज्ञ का दृश्य बड़े ही भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद राजा दशरथ को यज्ञफल के रूप में खीर से भरा पात्र प्राप्त होता है, जिसे वे अपनी तीनों रानियों में वितरित करते हैं। इसी ...