अयोध्या, मई 13 -- अयोध्या। राम जन्मभूमि पथ पर एक व्यक्ति द्वारा धरने की कोशिश को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड द्वारा नाकाम किया गया। व्यक्ति ने एसआईएस गार्ड पर झड़प का आरोप लगा कर वीडियो भी वायरल किया है। वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करता है। सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि गुजरात से आये व्यक्ति द्वारा जानवरों का अस्पताल परिसर में बनवाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल की तख्ती गले मे टांगकर पहले दर्शन और फिर ट्रस्ट के महासचिव से मुलाकात करने का दबाव बना रहे थे। इसके बाद वह दर्शन पथ पर धरना देने पर अड़े गए। इसलिए उन्हें बाहर जाने को कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...