मधुबनी, जनवरी 8 -- मधुबनी । मधुबनी जिले के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र के रूप में पहचाने जाने वाले झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र का राम चौक इन दिनों अपनी सुगमता पूरी तरह खो चुका है। झंझारपुर पुरानी बाजार जाने का यह सबसे सुलभ मार्ग, जो कभी व्यापारिक गतिविधियों की जान हुआ करता था, आज स्थानीय निवासियों और राहगीरों के लिए कष्ट का पर्याय बन गया है। स्थिति यह है कि राम चौक के जाम में फंसना अब यात्रियों की नियति बन चुकी है। इसके अलावा लाइट नहीं होने के कारण शाम होते ही घुप्प अंधेरा पसर जाता है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से बरसात में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। राम चौक स्थित रेलवे गुमटी पर घंटों का इंतजार और सड़कों पर बेतरतीब खड़े टेंपो चालकों की मनमानी, इन दोहरी चुनौतियों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया ह...