बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- नगर के दनकौर रोड स्थित सिंघल स्वीट पर रविवार की रात आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब की कार्यकारणी का गठन किया गया।मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर पायल गौड ने बताया कि सर्वसम्मति से राम चोपड़ा को रोटरी क्लब सिकंदराबाद का अध्यक्ष,पिंकी बोहरा को कोषाध्यक्ष, नितिन गर्ग को सचिव, सुशील शर्मा को ट्रेनर चुना गया।पायल गौड ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कोई परोपकार नहीं होता। समाज की सच्ची उन्नति तभी संभव है जब हर व्यक्ति दूसरों की भलाई के लिए आगे आए। उन्होंने क्लब के सदस्यों से अपील की कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जनहित के कार्यों को और गति दें। उन्होंने संस्था के द्वारा सिकंदराबाद में किए गए जनहित के कार्यो के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि प्रांत स्तर पर क्लब 20 बीपीएल कार्डधारक होनहार बालिकाओं को...