नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- राम चरण और उपासना के घर एक बार फिर खुशियां आने वाली हैं। दोनों एक बार फिर पैरेंट्स बनने वाले हैं। गुरुवार को उपासना ने इस बड़ी खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है और बताया कि वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में उपासना की गोद भराई हुई जिसमें दोनों के परिवार वाले शामिल थे।वीडियो में दिखाई बेबी शॉवर की झलक उपासना ने वीडियो शेयर किया है दिवाली सेलिब्रेशन का जिसमें उनका बेबी शॉवर भी हुआ। वीडियो में आप देखेंगे कि पहले घर की झलक दिखाई जाती है जो काफी सुंदर सजा हुआ है। इसके बाद उपासना की गोद भराई सेरेमनी होती है जिसमें परिवार वाले उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो के एंड में लिखा आता है नई शुरुआत को सेलिब्रेट कर रहे हैं।डबल प्यार और डबल आशीर्वाद वीडियो को शेयर कर उपासना ने लिखा, इस दिवाली को डबल सेलिब्रेशन हुआ, डबल...