नई दिल्ली, जून 12 -- एक्टर राम चरण के प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म द इंडिया हाउस के सेट पर बड़ी दुर्घटना हो गई। फिल्म की शूटिंग में सागर की लहरों वाला सीन फिल्माया जा रहा था तभी पानी का टैंक फट गया। टैंक फटते ही वहां बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। इस दुघर्टना में सेट पर काम कर रहे कई लोगों को चोटें आई हैं। उनका इलाज चल रहा है।सेट पर आ गई बाढ़ रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग में समुद्र का सीन फिल्माया जाना था तो बड़े वॉटर टैंक्स लगाए गए थे। इसी बीच एक बड़ा वॉटर टैंक फट गया। इससे हजारों लीटर पानी सेट पर फैल गया। ऐसा होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और कई लोग खुद को संभाल नहीं पाए और उन्हें चोटें आ गईं। पानी से वहां बाढ़ जैसी आ गई। सेट बर्बाद होने के साथ महंगे कैमरे और इक्विपमेंट्स भी खतरे में आ गए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है जिसमें सेट पर पानी-पानी दिख...