नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने अब अपने एग फ्रीजिंग वाले बयान पर हो रही ट्रोलिंग का जवाब दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लंबा नोट लिखकर बताया है कि वह एग फ्रीजिंग के लिए बोलकर अपने हॉस्पिटल्स (अपोलो) को प्रमोट नहीं कर रही थीं, बल्कि उन्होंने ये खुद कहीं और से किया था। उपासना ने लिखा है कि वह करियर और परिवार दोनों को बराबर अहमियत देती हैं। कब क्या करना है उन्होंने बस यह समय अपने हिसाब से चुना है, यह उनका प्रिविलेज नहीं बल्कि अधिकार है।उपासना ने लिखे लंबे नोट्स उपासना ने सोशल मीडिया पर लिखा है, मैं खुश हूं कि मैंने एक हेल्दी डिबेट शुरू की और आप सभी के सम्मानजनक जवाब की शुक्रगुजार हूं। आप लोग जिस खुशी और प्रिविलेज की बात कर रहे हैं मैं इस पर अपनी राय रखूं तो साथ बन रहिएगा। उपासना ने अपने ट्वीट के साथ दो इमेज अटैच की ह...