नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने टीचर्स डे के मौके पर एक्स पर एक पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में राम गोपाल वर्मा ने उन लोगों के नाम लिखते हुए धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें जीवन में प्रेरणा दी है। इन नामों की लिस्ट में राम गोपाल वर्मा ने एक नाम दाऊद इब्राहिम का लिखा। इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है। लोगों ने पूछा कि दाऊद इब्राहिम से कैसे प्रेरणा मिली है जरा समझाइए।दाऊद को बताया प्रेरणा राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर पोस्ट लिखा- "एक बड़ा सलाम उन लोगों के लिए जिन्होंने मुझे जो आज मैं हूं और जो फिल्में मैंने बनाई हैं उसके लिए प्रेरणा दी। अमिताभ बच्चन, स्टीवन स्पीलबर्ग, ऐन रैंड, ब्रूस ली, श्रीदेवी और दाऊद इब्राहिम। हैप्पी टीचर्स डे।" Here's a BIG SALUTE to all the GREATS who inspired me to become whatever I became ...