नई दिल्ली, मई 21 -- राम गोपाल वर्मा ने वार 2 के टीजर पर ऐसा कमेंट किया कि लोग भड़क गए हैं। उनका कमेंट बिकीनी पहनें कियारा आडवाणी पर था। सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। हालांकि कुछ प्लैटफॉर्म्स पर स्क्रीनशॉट वायरल है जिसे देखकर लोग राम गोपाल वर्मा को 'ठरकी' बता रहे हैं।राम गोपाल ने किया आपत्तिजनक कमेंट दरअसल जूनियर एनटीआर के बर्थडे (20 मई) को वार 2 का टीजर रिलीज किया गया। फिल्म में रितिक रोशन और कियारा आडवाणी भी हैं। कियारा का बिकीनी शॉट दिखाया गया। इसमें उन्होंने येलो कलर की बिकीनी पहन रखी है। राम गोपाल वर्मा ने कियारा की बैक से बिकीनी वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही ऐसा कमेंट लिखा जिसे पढ़कर लोग भड़क गए। ट्रोलिंग होने के बाद RGV ने कमेंट डिलीट कर दिया। हालांकि रेडिट पर इसका स्क्रीनशॉट ...