शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- फोटो : 33 रामलीला के मंचन के दौरान। जैतीपुर श्रीराम जानकी रामलीला में गुरुवार को राम वनवास की लीला का मंचन किया गया। लीला में बड़े ही मार्मिक दृश्य सामने आने पर दर्शक भाव विभोर हो उठे। जहां एक दिन पहले तक भगवान राम के राजतिलक की तैयारी जोरों पर चल रही थी। राम को वनवास पर भेजने की बात सुनकर सब अयोध्या वासी दुखी हो गए। रामलीला में दिखाया गया कि जैसे ही कैकई को राम के राजा बनने की सूचना मिलती है तो वह बेचैन हो जाती हैं। रानी कैकई के कान भर देती है। उसकी बातों में आकर कैकई कोप भवन में चली जाती हैं।वहीं राजा दशरथ से कैकेई ने दो वरदान मांगे जिसमें भारत के लिए राजगद्दी एवं राम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांगा। राजा दशरथ इसे सुनकर बीमार हो गए।पिता का वचन निभाने के लिए श्री राम वन जाने के तैयार हो गए। लक्ष्मण व सीता भी वन जान...