प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। श्री श्री उत्तर मध्य रेलवे रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामकथा के पांचवें दिन राम वनगमन प्रसंग का प्रभावशाली मंचन किया गया। मंच पर कौशल्या, दशरथ और अयोध्यावासियों के आनंदमय माहौल के बीच राज्याभिषेक की तैयारी दिखी, तभी मंथरा के बहकावे में आकर कैकेयी ने दशरथ से राम के वनवास और भरत के राज्याभिषेक के दो वरदान मांग लिए। इस भावनात्मक दृश्य में दशरथ का विलाप और राम का वन जाने का संकल्प दर्शकों को भावुक कर गया। राम, लक्ष्मण और सीता के वनगमन तथा केवट प्रसंग का जीवंत मंचन हुआ, जिसमें केवट की ओर से भगवान के चरण धोने का दृश्य दर्शकों के मन को छू गया। मंच पर राम की भूमिका में आदित्य, लक्ष्मण में रवि, सीता में अल्का, दशरथ में शिव नरेश, कैकेयी में शुभेंदु राय और केवट की भूमिका में गुड्डू खान के अभिन...