प्रयागराज, नवम्बर 17 -- श्रमिक बस्ती, नैनी स्थित मानस पार्क में आयोजित पांच दिवसीय भव्य सार्वजनिक श्री रामचरितमानस सम्मेलन में बोलते हुए राष्ट्रीय संत, मानस मर्मज्ञ दंडी स्वामी विनोदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि आज के भाई संपत्ति बांटते हैं, लेकिन राम के भाइयों ने विपत्ति बांट ली। महारानी कैकई की भूल के कारण रघुकुल पर जो घोर विपत्ति आई, उसे राम और उनके भाइयों ने मिलकर आपस में बांट लिया। राम और लक्ष्मण ने राक्षसों का विनाश कर पृथ्वी का भार हल्का किया, तो वहीं भरत और शत्रुघ्न ने अयोध्या की रक्षा की एवं प्रजा पालन किया। श्री रामकथा व्यास पं. विनोद मालवीय ने भरत के नीर-क्षीर विवेक की सराहना करते हुए भरत चरित्र का अत्यंत सुंदर वर्णन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीएल अकादमी के प्रबंधक राज कुमार त्रिपाठी, पूर्व प्रधान शिवशंकर दीक्षित, सुभाष...