मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने कहा कि राम के नाम से कांग्रेस नेताओं को परेशानी होने लगती है। कांग्रेस सरकार के समय मनरेगा में घोटाले ही घोटाले थे। मोदी सरकार में नाम नहीं, काम बोलता है। वे रविवार को शहर के एक होटल में वीबी जी रामजी को लेकर कांग्रेस के विरोध पर प्रेस को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी स्वयं रामराज्य की बात करते थे और उनके अंतिम शब्द भी 'हे राम' थे। लेकिन, कांग्रेस आज उसी राम के नाम से परहेज कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीब, जनजाति और पिछड़े वर्गों को रोजगार और सम्मान देने के उद्देश्य से ग्रामीण रोजगार योजना को नए स्वरूप में लागू किया जा रहा है, जिसमें 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया क...