कौशाम्बी, अक्टूबर 27 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन सोमवार को श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम दिखा। श्रीधाम वृंदावन के प्रसिद्ध संत स्वामी पुंडरीकाक्षाचार्य वेदांती ने भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का दिव्य प्रसंग सुनाया। इस दौरान पंडाल जय श्रीराम और नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की के जयघोष से गूंज उठा। कहा कि जब-जब धरती पर अधर्म, अन्याय और अत्याचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु स्वयं अवतार लेकर धर्म की पुनः स्थापना करते हैं। उन्होंने कहा कि कलियुग में भागवत कथा सुनना ही मोक्ष का मार्ग है। इससे जन्म-जन्मांतर के पापों का क्षय होता है और आत्मा शुद्ध होती है। उन्होंने भक्तों से जीवन में श्रीराम के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। कहा कि ...