बिजनौर, अक्टूबर 4 -- श्री रामलीला मंडल की ओर से आयोजित रामलीला के रंगमच पर राजतिलक की लीला का मंचन किया गया गया। राम के अयोध्या आगमन पर दिवाली मनाई गई और आयोध्या वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। राम जानकी कला परिषद के निर्देशक हरिओम सिंघल व सह निर्देशक नमन गोयल के निर्देशन में रामलीला मैदान के रंगमंच पर भरत मिलाप व श्री राम राज्याभिषेक की लीला प्रस्तुत की गई, भरत ने जैसे ही सुना कि राम अयोध्या वापस लौट रहे हैं वे अयोध्या की सीमा की ओर दौड़ पड़े। जहां राम से मिलकर श्री राम के आंसू छलक आये। चौक बाजार में भरतमिलाप हुआ। उधर श्री राम का मंच पर राजतिलक किया गया। राम शिवम गोयल, माता सीता मुकुल सैनी, भरत आयुष अमोली, लक्ष्मण शिवम शर्मा, शत्रुघ्न हर्ष अग्रवाल, हनुमान आकाश नामदेव, सुग्रीव आयुष भंडारी, युवराज अंगद मंयक सैनी, सुमंत राजीव मेहरा, गुरु व...