बागपत, अक्टूबर 2 -- कस्बे में रामलीलाओं का मंचन भक्तिमय माहौल में हुआ। गांधी प्याऊ पर धार्मिक रामलीला और पांडव चौक पर बालाजी रामलीला का शुभारम्भ नगर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉ. सुरेन्द्र धामा ने भगवान श्रीराम की आरती कर किया। मंचन में दिखाया गया कि लंकापति रावण के आदेश पर मायावी अहिरावण विभीषण का रूप धरकर श्रीराम और लक्ष्मण को बंधक बनाकर देवी के दरबार में बलि देने के लिए ले जाता है। वहीं सुग्रीव और हनुमान जी उनकी खोज करते हैं। विभीषण उन्हें बताते हैं कि अहिरावण राम-लक्ष्मण को उठा ले गया है। हनुमान वहां पहुंचकर दोनों को बंधनमुक्त कराते हैं और अहिरावण का वध कर देते हैं। अहिरावण की मृत्यु से क्रोधित रावण स्वयं अपनी मायावी शक्तियों के साथ युद्ध के मैदान में उतरता है। रावण और श्रीराम के बीच भयंकर युद्ध होता है, लेकिन अमृत से भरे होने के कार...