हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी, संवाददाता। प्राचीन श्री रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला मंचन में बुधवार को राम-केवट संवाद से लेकर भरत मिलाप तक का मंचन हुआ। लीला में दशरथ मरण के भावुक दृश्य ने सभी की आंखें नम कर दीं। दिन की लीला का शुभारंभ राम-केवट संवाद से हुआ, जहां प्रभु श्री राम ने केवट की निश्छल भक्ति को स्वीकार करते हुए उसे भवसागर से पार होने का आशीर्वाद दिया। इसके बाद पुत्र वियोग में राजा दशरथ के प्राण त्यागने का मार्मिक मंचन हुआ, जिसे देख दर्शक भावुक हो गए। इसके बाद ननिहाल से लौटे भरत का अपनी माता कैकेयी के साथ हुआ संवाद और श्री राम से मिलने के लिए वन की ओर प्रस्थान करने के प्रसंग का मंचन हुआ। लीला का समापन भरत मिलाप के साथ हुआ, जहां भाइयों के असीम प्रेम को दर्शाया गया। वहीं, रात्रि लीला में कलाकारों ने मारीच-सुबाहु वध, अहिल्या...