मधुबनी, नवम्बर 28 -- मधुबनी,एक संवाददाता। राम कृष्ण महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में "स्वच्छता ही सेवा" एवं "मतदाता जागरूकता" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा लोकतंत्र के महापर्व मतदान में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.डॉ.अनिल कुमार मंडल ने की। प्रो.मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता केवल शारीरिक या पर्यावरणीय नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है। प्रत्येक नागरिक को अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के साथ-साथ मतदान जैसे लोकतांत्रिक अधिकार का सदुपयोग भी करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन के रूप में आग...