लखनऊ, नवम्बर 8 -- पूर्वी चंपारण/गयाजी, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बिहार की चुनावी रैलियों में कांग्रेस, राजद, माले सहित पूरे महागठबंधन पर करारा हमला बोला। उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशियों को लेकर भी विपक्षी दलों को घेरा। उन्होंने कहा कि भगवान राम-कृष्ण के बाद अब यह लोग छठ माई का भी विरोध कर रहे हैं। राम का विरोध और आस्था का अपमान करने वालों को कतई वोट नहीं देना है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को तीन रैलियां कीं। मोतिहारी से भाजपा उम्मीदवार प्रमोद कुमार, पिपरा से श्यामबाबू प्रसाद यादव व अतरी से एनडीए प्रत्याशी रोमित कुमार को विधानसभा भेजने की अपील की। पिपरा विधानसभा क्षेत्र की रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भीड़ में खड़ी उत्साहित बच्ची को मंच पर बुलाया और हाथों से बनाई गई फोटो लेकर बच्ची का हौसला बढ़ाया। ए...