पीलीभीत, नवम्बर 12 -- विगत सात अक्टूबर से रिक्त चल रहे मोटर वाहन दुर्घटना प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी के रूप में उच्च न्यायालय ने राम कुशल को तैनात किया है। वह प्रयागराज में इसी पद पर थे। यहां तैनात पीठासीन अधिकारी एसके सिंह को उच्च न्यायालय ने लखीमपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना दिया था। इसके बाद से यहां मोटर वाहन दुर्घटना प्राधिकरण में पीठासीन अधिकारी का पद रिक्त था। प्रयागराज से यहां आ रहे पीठासीन अधिकारी हमीरपुर में भी इसी पद पर रह चुके हैं। वह जनपद सीतापुर, महोबा, बस्ती, लखनऊ, भदोही कानपुर नगर, फिरोजाबाद बहराइच में भी न्यायिक अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...