उन्नाव, दिसम्बर 7 -- सफीपुर। कस्बे के भगवती चरण वर्मा पार्क में सनातन धर्म सत्संग सम्मेलन के पहले दिन विद्वान वक्ताओं ने सरस वाणी में प्रवचन करके श्रोताओं को भाव विभोर किया। हनुमान जी के पावन चरित्र को सुनाते हुए भगवत भक्ति की विस्तार से चर्चा की। संतो ने हनुमान व बजरंगबली के नामकरण की घटनाओं की जानकारी देते हुए उनके पराक्रम को स्पष्ट किया। बताया कि स्वयं भगवान शंकर ही राम की सेवा के लिए हनुमान के रूप में अवतरित हुए वह अजर, अमर व कालजयी हैं। उन्हें सप्त चिरंजीवी भी माना जाता है। इसी प्रसंग में उन्होंने भगवान के चरणों में अनुरक्त होने का उपदेश किया। दंडी स्वामी ने मानव जीवन की सार्थकता के लिए निर्मल मनसे भक्ति मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुए भाग्य शालियो का गुणों के आधार पर वर्गीकरण करते हुए राम व गुरुदेव को बड़भागी हनुमान व जामवंत को अति...