नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- तमिलनाडु के त्रिची में भगवान राम का चित्र जलाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ऐक्शन लिया गया। इसमें एक विशेष समूह के लोगों की ओर से हिंदू देवता राम के चित्र को जलाते हुए दिखाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 28 सितंबर को नावलपट्टू पुलिस सीमा के अंतर्गत अयानपुथुर गांव में ऐंधम तमिल संगम की ओर से आसिवगा तिरुमल गाइडेंस फेस्टिवल आयोजित किया गया था। कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ और शाम 6:00 बजे समाप्त हुआ, जिसमें लगभग 100 लोग शामिल हुए। यह भी पढ़ें- देश में 'आई लव मोदी' तो कह सकते हैं मगर 'आई लव मोहम्मद' नहीं; ओवैसी क्यों भड़के रिपोर्ट के मुताबिक, उस रात संगठन के लगभग 5-6 सदस्यों ने भगवान राम को दर्शान...