अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या, संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को सुबह छह बजे से राम की पैड़ी पर होगा। कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन उत्तर प्रदेश शासन अनिल गर्ग, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण मार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा एवं प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया जायेगा। योग दिवस का आयोजन जनपद मुख्यालय के साथ साथ तहसीलों, ब्लाकों, आरोग्य मंदिरों, शैक्षिक संस्थानों सहित अन्य स...