नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- उत्रत प्रदेश के बांदा जिले में तिंदवारा गांव स्थित एक सभागार में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि राम किसी एक के नहीं बल्कि पूरे संसार के हैं। इसी तरह नबी सिर्फ मुस्लिमों के लिए नहीं है, वह सभी के लिए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भी वेद, शास्त्र और पुराणों का अध्ययन किया है। बुधवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ने शहर काजी व कमेटियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। ईद मिलाद-उन-नबी कार्यक्रम के समापन पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने बांदा के लिए कृषि विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज जैसे कई विकास कार्य कराएं हैं। प्रदेश भर में कई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए उन्होंने बढ़-चढ़कर काम किया है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा भी वेद, शा...