आगरा, अप्रैल 6 -- लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर पर रविवार को राम जन्मोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही मंदिर में 10 दिवसीय आयोजन शुरू हो गए। इसकी शुरुआत श्रीमद्भागवत कथा से की गई है। बद्रीनाथ धाम से पधारे हिमांशु महाराज कथावाचन कर रहे हैं। पहले दिन भागवत महात्मय बताया। उन्होंने बताया कि राम के नाम जप से प्राणी सब पापों से मुक्त हो सकता है। मंदिर में फूल बंगला सजाया गया है। राम जन्मोत्सव के चलते मंदिर रामदरबार की शोभा देखते ही बन रही थी। गोपी गुरु ने बताया कि 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव भए प्रकट कृपाला के रूप में मनाया जाएगा। सुबह से मंदिर में आयोजन होंगे। भजन संध्या होगी। हनुमानजी और सभी दरबारो का फूल बंगला सजेगा। छप्पन भोग लगाए जाएंगे। पूरे मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। मंदिर परिसर में विद्युत रोशनी होगी। सड़क पर आकर्षक लाइटिंग होगी। जन्मोत्...