नई दिल्ली, जुलाई 9 -- राम कपूर अपने शो मिस्त्री के प्रमोशन के दौरान सेक्शुअल कमेंट्स की वजह से कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए थे। उनकी हरकत पर जियो सिनेमा ने राम पर ऐक्शन भी लिया था। अब राम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उनके घरवालों का क्या रिएक्शन था। साथ ही उन्होंने अपने बच्चों को क्या समझाया था।नर्वस थे राम राम कपूर ने जूम से बातचीत बताया कि जब कॉन्ट्रोवर्सी हुई तो उन्होंने इसे कैसे हैंडल किया। राम बोले, 'पूरी दुनिया में इस वक्त मैं सबसे खुश इंसान हूं। मैं कॉन्ट्रोवर्सी और उन सब वजहों से बहुत नर्वस था और डर गया था। शो पर इसका असर नहीं हुआ मैं इस बात का शुक्रगुजार हूं।'नहीं बनाया बड़ा मुद्दा घटना का पता लगने के बाद राम को प्रमोशनल ऐक्टिविटीज से बाहर कर दिया गया था। राम ने बताया कि इसको उन्होंने शांति से हैंडल किया। राम बोले, 'मैंने इसको ब...