नई दिल्ली, जून 24 -- राम कपूर अपने अपनी वेब सीरीज की रिलीज के पहले कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि जियो हॉटस्टार ने मिस्त्री के प्रमोशंस से हटा दिया है। इसकी वजह टीम पर उनके भद्दे कमेंट्स बताए जा रहे हैं। आरोप है कि राम कपूर ने मीडिया से बातचीत के दौरान भी आपत्तिजनक बात बोली। वहीं जियो हॉटस्टार की टीम पर भी सेक्शुअल कमेंट्स पास किए। वेब सीरीज मिस्त्री 27 जून 2025 को रिलीज हो रही है। जिसके प्रमोशनल इंटरव्यूज अब मोना कपूर ही करेंगी।काम की गैंगरेप से तुलना मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, राम कपूर मोना कपूर और जियो हॉटस्टार के एग्जिक्यूटिव्स के साथ जे डब्लू मैरियट में बैठे थे। वहां राम ने ऐसे सेक्शुअल कमेंट्स जिससे टीम के लोग असहज हो गए। वहां मौजूद एक इनसाइडर ने बताया, 'उनके जोक्स का टोन और कॉन्टेंट काफी अनप्रोशनल था। उस दिन लगात...