बागपत, अप्रैल 22 -- गांधी रोड स्थित सरस्वती मार्केट में नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया। कथा के शुभारंभ से पूर्व महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा ठाकुरद्वारा मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर आकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान कथा व्यास पवन महाराज भी यात्रा में रथ पर विराजमान रहे। सनातन धर्म समाज के द्वारा नौ दिवसीय श्री राम कथा अमृत वर्षा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कथा व्यास पवन महाराज द्वारा कथा वाचन किया गया। इससे पूर्व कलश यात्रा आयोजित की गई। जिसमें सैकड़ो महिलाओं द्वारा सर पर कलश रखकर भाग लिया गया। यात्रा शहर के प्राचीन ठाकुर द्वारा मंदिर से शुरू होकर पुलिस चौकी बाजार होती हुई गांधी रोड स्थित सरस्वती मार्केट कथा स्थल पर आकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान बैंड बाजों व धार्मिक ...