शामली, दिसम्बर 7 -- गांव हसनपुर लुहारी मे भूमिया खेडा पर आयोजित राम कथा से पहले रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएँ अपने सर पर कलश लेकर पूरे गांव मे यात्रा की। गांव हसनपुर लुहारी भूमिया खेड़ा में आयोजित राम कथा से पहले रविवार को कलश यात्रा निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएँ सिर पर कलश जल से भरा पात्र लेकर धार्मिक स्थानों से होकर गाजे-बाजे और भजन-कीर्तन के साथ निकली ।जो कथा के शुभारंभ और आध्यात्मिक वातावरण बनाने का प्रतीक रहा। कलश यात्रा भूमिया खेडा से शुरू होकर मेन बाजार से श्री सत्य नारायण मंदिर से होते हुए शिव मंदिर से बस स्टैंड से गुजरते हुए समापन कथा स्थल पर हुआ। मुकेश सैनी ने बताया कि भूमिया खेडा पर राम कथा का आयोजन सात दिन तक किया जायेगा। जिसके बाद कथा समापन पर भंडारे का भी आयोजन होगा। इस दौरान प्रवीण,...