गाजीपुर, सितम्बर 24 -- बहादुरगंज। क्षेत्र के सलामतपुर चट्टी पर दुर्गा मंदिर के पास चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन मंगलवार रात में भक्तों ने विनोद महाराज से राम चरित मानस कथा का श्रवण किया। उन्होंने कहा कि राम कथा सुनने से मन की शुद्धि होती है और एक दूसरे के प्रति द्वेष न करने का भाव उत्पन्न होता है। राम चरित मानस में यह लिखा हुआ है कि जब मनुष्य के जीवन में व्यथा बढ़े तो राम कथा सुने। मन बहुत चंचल है अपने मन में प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र को उतारने का प्रयास करें। प्रभु श्री राम को लक्ष्मण, निषाद राज, अयोध्यावासी, जानकी, हनुमान तथा भरत को काफी प्रिय हैं। मनुष्य के भाग्य में वही मिलता है जो उसके भाग्य में होता है। कथा का प्रारंभ प्रभु श्री राम के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य जजमान दुर्गा मंदिर के पुजारी रामानुज उपा...