गाजीपुर, अप्रैल 27 -- गाजीपुर (खानपुर)। क्षेत्र के ग्राम सभा फुलवारी खुर्द स्थित रामघाट आश्रम पर रविवार को सियाराम दास महाराज के तृतीय पुण्यतिथि पर सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। इसमें कथा वाचक रणजीत ओझा ने नवधा भक्ति, सबरी राम भेंट, राम हनुमान मिलन, सुग्रीव मिलन, बाली वध, राम सेतु निर्माण, लंका दहन, रावण वध, अयोध्या में भगवान राम की वापसी के साथ ही श्री राम का राज्याभिषेक की कथा सुनायी। राम कथा सुनने के बाद श्रद्धालु भाव विह्ववल हो गये। इस आयोजन के माध्यम से श्रद्धालुओं की ओर से व्यास पीठ की मंगल आरती, महामंगल आरती, हनुमान जी की आरती के साथ ही भगवान राम की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा की। महावीर दास महराज, रामबदन दास महाराज, जामवंत दास महाराज, मंजेश ने सुर और ताल के माध्यम से संगीत के सुर का जादू बिखेरा। जिससे लोगों का मन मो...