दुमका, सितम्बर 25 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन हंसडीहा स्थित पगवारा में मां दुर्गा मंदिर में आयोजित राम कथा में कथावाचिका दिव्या देवी ने श्रीराम कथा में शिव विवाह व राम जन्मोत्सव के प्रसंग का वर्णन किया। कथा में संगीत मंडली ने मधुर व मनमोहक भजन प्रस्तुत कर पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया। कथावाचिका दिव्या देवी ने शिव विवाह और रामजन्मोत्सव की कथा सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। शिव विवाह के प्रसंग में साध्वी ने कहा कि माता पार्वती की निष्ठा व कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शंकर ने विवाह का वचन दिया। जीव जब सच्चे हृदय से प्रार्थना करते हैं, तो भगवान भी उसे सम्यक फल प्रदान करते हैं। भोगी की प्रारंभिक अवस्था सुखमय प्रतीत होती है, किंतु अंत अत्यंत दुखद होता है। इसके ठीक विपरीत योगी की साधना अवस्था कष्टप...