भागलपुर, दिसम्बर 15 -- बुद्धूचक थाना क्षेत्र के गोघट्टा उत्तर टोला स्थित काली मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ के आठवें दिन रविवार को अयोध्या धाम के सुप्रसिद्ध कथावाचक धनंजय वैष्णव जी महाराज ने भक्ति और ज्ञान से परिपूर्ण प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया। कथा की शुरुआत काकभुशुंडी (कागभुशुंडी) की पावन कथा से हुई। जिसमें भगवान श्रीराम द्वारा उन्हें दिव्य दर्शन देकर आत्मज्ञान प्रदान करने का उल्लेख किया गया। इस प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भक्ति, वैराग्य और सत्संग के महत्व का संदेश दिया। कथावाचक ने भगवान राम के वनगमन काल की प्रमुख घटनाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। कथा में राम-सुग्रीव मैत्री प्रसंग का मार्मिक चित्रण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...