बागपत, अप्रैल 26 -- शहर के गांधी रोड पर राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 जलेश्वर आनंद गिरि महाराज ने भाग लिया गया। शहर में पहुंचने पर महासंघ के कार्यकर्ताओं एवं उनके शिष्यों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा के आवास पर उनका पादुका पूजन किया गया। वहां से श्रद्धालुओं द्वारा उन्हें कथा प्रांगण ले जाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक गौतम द्वारा किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष विवेक राणा, वैभव राजपूत, अरविंद ठेकेदार, राजेंद्र आत्रेय, सत्येंद्र शर्मा, विपुल, हरीश मोहन सराफ, हरिशंकर अग्रवाल, दिनेश, पंडित दीपांशु शर्मा, विजय शर्मा, ओम प्रकाश, वीरबाला, वर्षा शर्मा, मीनाक्षी सिसोदिया,प्रतिभा आदि श्रद्धालु मौजूद रहे...