उन्नाव, मई 2 -- मंगतखेड़ा। क्षेत्र के गांव रायपुर में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास पंडित सूर्य कांत त्रिपाठी निराला ने राम वनवास व राम केवट संवाद का प्रसंग सुनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब आप दूसरे की मर्यादा को सुरक्षित रखेंगें तभी आपकी मर्यादा सुरक्षित रह सकेगी। उन्होने कहा कि भगवान दूसरों की मर्यादा समझते हैं, वैसे ही हमें भी मर्यादा में रहकर ही जीवन जीना चाहिए। इस मौके पर सूर्य कुमार, नन्हे बाबू, ब्रजेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...