उरई, जनवरी 15 -- उरई। कुकरगांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा का समापन भक्ति, श्रद्धा और सेवा भाव के साथ किया गया। कथा के अंतिम दिन विधिवत आरती एवं पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। कुकरगांव स्थित सत्यनारायण वाटिका परिसर में आयोजित श्रीराम कथा में कथावाचक द्वारा भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र, मर्यादा, त्याग और भक्तवत्सलता का भावपूर्ण वर्णन किया गया। कथा के समापन अवसर पर वक्ता ने कहा कि श्रीराम का जीवन सत्य, धर्म और कर्तव्य का मार्ग प्रशस्त करता है, जिसे अपनाकर समाज में सद्भाव और संस्कारों की स्थापना की जा सकती है। कथा समापन के पश्चात आरती सम्पन्न हुई जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं बच्चों सहित बड़ी संख्या मे...