इटावा औरैया, अक्टूबर 13 -- इटावा, संवाददाता। सेवा भारती की ओर से श्री राम कथा का बड़ा आयोजन किया जा रहा है । इसकी तैयारियां तेजी से चल रही है। इस संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक में भूमि पूजन की तारीख तय की गई। इसके साथ ही अन्य तैयारियां पर भी चर्चा की गई । मानिकपुर मोड स्थित गणेश माध्यमिक विद्यालय में हुई बैठक में श्री राम कथा के आयोजन को भव्य और विशाल बनाए जाने पर चर्चा की गई । इस आयोजन में 18 नवंबर से 26 नवंबर तक शांतनु महाराज श्री राम कथा सुनाएंगे । इसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है । आयोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता संयोजक रमाकांत शर्मा ने की। इसमें सहसंयोजक विमल भदौरिया और विनीता गुप्ता के साथ ही समिति के सदस्य अमित तिवारी मानु, केके शर्मा, शरद बाजपेई, जितेंद्र तोमर, विमल गुप्ता और सोमेश अवस्थी म...