मुरादाबाद, जून 1 -- क्षेत्र के गांव पालनपुर में चल रही श्री राम कथा में चित्रकूट धाम से कथा व्यास पंचम दास महाराज ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा की। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम की कथा का श्रवण करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। रविवार को कथा व्यास आचार्य पंचम दास महाराज ने कहा कि कथा स्वर्ण के अमृत से अधिक लाभकारी है। सत्संग पुण्यों के प्रभाव से प्राप्त होता है। यह कथा जीवन के संसयो का निवारण करने वाली है। यहां तक की जो संसार से चले गए हैं उनके उद्वार का साधन भी है। कथा से पूर्व गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। अनेकों स्थान पर पुष्प वर्षा करके कलश यात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके का पूर्व प्रधानाचार्य अखिलेश श्रीवास्तव ,सर्वेंद्र सिंह, हरगोविंद ,सत्यवीर सिंह, कुशल पाल, अयोध्या प्रसाद, राकेश मौर्य, डॉक्टर नरेश पाल, राकेश प्रधा...