देहरादून, मई 12 -- उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आखिरकार सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कोटद्वार के राम कंडवाल संघ के नए अध्यक्ष होंगे। राम कंडवाल अब तक संघ के उपाध्यक्ष पद पर थे। लेकिन बाबी के राजनीति में आने के बाद राम कंडवाल ही अप्रत्यक्ष तौर पर संघ की कमान संभाले हुए थे। राम कंडवाल को काफी सुलझा हुआ और शांत छवि का युवा माना जाता है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार संघ ने 2018 से अब तक कई बड़े आंदोलन और संघर्ष किए। जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिला, कई नकल माफियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया, परीक्षाओं में काफी पारदर्शिता आई है। सरकार को मजबूरन नकल रोधी कानून भी प्रदेश में लागू करना पड़ा। जिसके लिए उन्हें लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमों का सामना आज भी करना पड़ रहा है किन्तु उन्हें प्रसन्नता है कि हजारों युवा, जो आज प्रदेश...