फरीदाबाद, सितम्बर 28 -- फरीदाबाद। विजय रामलीला कमेटी के मंच पर शनिवार रात भगवान राम ने माता शबरी के झूठे फल खाकर उद्धार किया। वहीं भगवान राम और वीर हनुमान पहली भेंट का मंच किया। कलाकारों के शानदार मंचन को देख दर्शकों ने पवन पुत्र हनुमान व श्रीराम के जयकारे लगाए। श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के मंच पर मल्लाह केवट ने भगवान राम, माता सीता और भइया लक्ष्मण को गंगा पार कराई। इसके अलावा पिता राजा दशरथ की मृत्यु का समाचार पाकर ननिहाल से भरत अयोध्या पहुंचे, का मंचन हुआ। श्री धार्मिक लीला कमेटी के मंच पर माता सीता की खोज में हनुमान के निकलने का मंच किया गया। शबरी के झूठे फल खाकर उद्धार किया विजय रामलीला के मंच पर प्रभु राम माता शबरी से मिले। मुनि मतंग के कथन अनुसार शबरी भगवान राम का बरसों से इंतजार कर रही थी। भगवान ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण सहित उनको ...