अयोध्या, सितम्बर 19 -- बीकापुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र ग्राम उमरनी पिपरी चौराहा पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में गुरुवार को कलाकारों द्वारा कुंभकरण, मेघनाथ और अहिरावण वध की लीलाओं का जीवंत मंचन किया गया। अहिरावण वध के मंचन का प्रसंग काफी रोचक रहा। रावण के आदेश पर अहिरावण विभीषण का भेष बनाकर छल करके राम और लक्ष्मण को अपने साथ ले जाता है। राम और लक्ष्मण के गायब होने पर उनकी सेना में मायूसी छा जाती हैं। विभीषण की सलाह पर हनुमान राम और लक्ष्मण को खोजने के लिए निकलते हैं। रामलीला मंचन के दौरान राम का पात्र अभिनय सरोज कुमार,लक्ष्मण का पात्र अभिनय अनिल शर्मा,रावण का पात्र अभिनय चिरौंजी लाल,हनुमान का पात्र अभिनय राकेश वर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा,संचालक धनपाल पटेल,विजय,सम्राट ...