लखनऊ, दिसम्बर 28 -- आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रेनबो सेवा ट्रस्ट की ओर से सदर के श्री रामलीला मैदान में चल रहे उप्र. स्वदेशी महोत्सव में श्रीराम और कृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत भजनों व नृत्य ने मन मोहा। कार्यक्रम की शुरुआत जितेंद्र कुमार शर्मा ने कृष्ण भजन हे मुरलीधर छलिया मोहन पर भावपूर्ण नृत्य से कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया। प्रियंका प्रीति ने ठुमक चलत, ओ पालन हारे और सांचा नाम तेरा तू श्याम भजन को सुनाकर श्रोताओं को भगवान श्रीराम की भक्ति के सागर में डुबोया। अंकिता सिंह ने राम आएंगे, मुझे रास आ गया है और राधा रानी हमें भी बता दे जरा भजन को सुनाकर श्रोताओं को राम की भक्ति का रसपान कराया। राखी शुक्ला, शुभम गौतम और स्वाति शर्मा ने जहां बॉलीवुड नृत्य वहीं अकादश कुरैशी, देवेश मिश्रा और खुशबु चौहान ने बॉलीवुड गीतों की सरिता प्रवाहित की। महोत...