गाज़ियाबाद, नवम्बर 22 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। मेरठ रोड स्थित डीपीएसजी स्कूल में शनिवार को तीन दिवसीय फाउंडेशनल डोमेन और साहित्यिक महोत्सव उड़ान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में खेल और कला के संगम के साथ विद्यार्थियों ने दक्षता और रचनात्मकता का अनूठी मिसाल पेश की। मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे गीत पर थिरकते विद्यार्थियों ने योग की अनेक कठिन मुद्राओं का प्रदर्शन किया। विभिन्न सदनों के प्रतिभागियों ने भाव-विभोर करने वाले सामूहिक नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, खेलों के तहत पहले दिन सामूहिक सहभागिता और एथलेटिक गतिविधियों के तहत अलग-अलग खेल खेले गए। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति वा...