गोरखपुर, दिसम्बर 20 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। नगर निगम के नव सृजित वार्ड संख्या 06 खोराबार की राम अवध नगर कॉलोनी के नागरिकों को बेहतर सड़क और जलभराव से राहत देने के लिए 70.81 लाख रुपये की परियोजना तैयार की गई है। नगर निगम के मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि राम अवध नगर में तकरीबन 800 मीटर लम्बाई में सीसी सड़क बनाने और जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए आरसीसी नाली निर्माण की कार्य योजना बनाई गई है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की स्वीकृति के बाद में परियोजना की डीपीआर बना कर शासन में स्वीकृति के लिए भेजी गई है। उम्मीद है कि नए वित्त वर्ष में परियोजना को स्वीकृति मिल जाएगी। उसके बाद टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...