हरिद्वार, नवम्बर 11 -- क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंध समिति का धर्मशाला प्रबंधक समिति में पूर्ण विलय हो गया है। इस विलय के बाद तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। यह निर्णय मंडी गोविंद गढ़ धर्मशाला में बैठक में लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने विलय को मंजूरी दी और नई समिति के पदाधिकारियों का चुनाव किया। बैठक में धर्मशाला प्रबंधक सेवा समिति के लिए राम अवतार शर्मा को अध्यक्ष चुना गया। श्याम सुंदर को महामंत्री और सोनू शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक की अध्यक्षता कर महंत भीमसेन ने कहा अब सभी धर्मशालाएं एक छत के नीचे काम करेंगी। इससे प्रबंधन में एकरूपता आएगी और तीर्थयात्रियों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा। हमारा उद्देश्य हरिद्वार को विश्व स्तरीय तीर्थ स्थल बनाने का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...