हल्द्वानी, दिसम्बर 21 -- हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रामड़ी आन सिंह में शनिवार को खुली बैठक आयोजित हुई। ग्राम प्रधान गीता डोगरा की अध्यक्षता में बैठक में क्षेत्र की कई विकास योजनाओं के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य छवि कंडपाल बोरा तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ रहीं। खुली बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और मांगों को अधिकारियों के समक्ष रखा, जिन पर गंभीरता से विचार किया गया। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2026-27 की ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत ग्राम पंचायत भवन, सिंचाई गूल, पेयजल टैंक, आंतरिक मार्ग, सोलर लाइट, शौचालय, पुलिया, गौशाला और पेंशन से जुड़े प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य नीता बिष्ट, ब्लॉक कार्यालय से ग्राम विकास अधिकारी यशवंत...