चतरा, सितम्बर 29 -- हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, चतरा। रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में रविवार को भगत सिंह का जयंती मनाईगयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल कुमार सिंह ने भगत सिंह के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य मनोज कुमार यादव ने कहा कि भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को हुआ था, उसके कुछ ही दिन बाद 13 अप्रैल 1919 की जलियांवाला बाग हत्याकांड हुई जिससे प्रभावित होकर भगत सिंह देश प्रेम की भावना और अंग्रेजों के प्रति घृणा कूट-कूट कर भर गया। भगत सिंह को केंद्रीय विधानसभा में बम फेंकने के कारण फांसी की सजा दी गई थी। इन्हें शहीद ए आज़म भी कहा जाता है। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कहानी कविता एवं नाटक के माध्यम से इनका गुणगान किया। इस मौके पर आचार्य अजय कुमा...