चतरा, मई 16 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में गुरूवार को पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय के उपाध्यक्ष विजय कुमार खंडेलवाल, सह सचिव दिनेश कुमार खंडेलवाल मुख्य अतिथि कोषाध्यक्ष राजेश कुमार खण्डेलवाल एवं समिति के सदस्य श्याम सुंदर खंडेलवाल रहे। इस पखवाड़ा में विद्यालय के कक्षा 8 से कक्षा 10 तक के भैया बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक पोषण से भरपूर व्यंजन और उसे बनाने की विधि, व्यंजन खाने से प्राप्त पोषक तत्व, हानि अथवा लाभ को चार्ट पर लिखकर प्रस्तुत किया गया। वही प्रैक्टिकल के रूप में बना हुआ व्यंजन का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें भारतीय व्यंजनों को घरों में अधिक से अधिक प्राथमिकता देने की बात कही गई एवं जागरूक किया गया। इस अवसर पर विदेशी व्यंजन नूडल्स चा...