मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए अभ्यास के संसाधनों की उपलब्धता महत्वपूर्ण होती है। इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेलों के लिए शीघ्र ही संसाधन उपलब्ध कराये जाएंगे। ये बातें शनिवार को रामेश्वर महाविद्यालय में क्रिकेट अभ्यास नेट कोर्ट का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो. श्यामल किशोर ने कहीं। उन्होंने कहा कि ओपन जिम जल्द ही शुरू हो जाएगा। महाविद्यालय की खेल प्रतिभाओं की पहचान करने और कॉलेज स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस अभ्यास कोर्ट का शुभारंभ किया जा रहा है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं आगे बढ़कर खेल के प्रति अपनी अभिरुचि दिखाएं। उनके लिए सभी जरूरी संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। उद्घाटन मौके पर प्रो. रजनी रंजन, डॉ. शारदानंद सहनी, डॉ. सुमित्रा कुमारी, डॉ. वसीम रजा, डॉ. मीरा कु...